पैर व गर्दन में लाल व हरी लाईट बांधकर उड़ाएं कबूतर गांववालों ने समझा ड्रोन, फैला दहशत का माहौल, आरोपी भेजे जेल।
मुजफ्फरनगर। गांव में दहशत का माहौल व सनसनी फैलाने वाले दो आरोपी पुलिस ने जेल भेजे है, जो रात के समय कबूतरों की गर्दन व पैर में लाल और हरी लाइट बांधकर उड़ाते थे। गिरफ्तार आरोपियों की निशांदेही से दो कबूतर, एक पिंजरा, तीन लाल व हरी लाईट भी पुलिस ने बरामद कर ली है।थाना ककरौली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के संबंध में एस.एस.पी. ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीती रात की ग्राम जटवाड़ा में एक लाल व हरी लाईट जलता हुआ एक ड्रोन जैसा दिखाई दिया। जिसके सम्बन्ध में ग्रामवासियों द्वारा थाना ककरौली पुलिस को सूचना दी गयी थी। सूचना पर थाना ककरौली पुलिस तत्काल मौके पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया गया तथा उक्त ड्रोन जैसे उपकरण का पीछा किया गया। कुछ समय पश्चात उक्त ड्रोन जैसे उपकरण पर लाईट की रोशनी पडने से दिखाई दिया कि हवा में दिखने वाला ड्रोन न होकर एक कबूतर है जिसके गर्दन व पैर में लाल व हरी लाईट बंधी हुई है। तब थाना ककरौली पुलिस द्वारा स्थानीय कबूतरबाजो की मदद से कबूतर को पकड़ा गया। तथा मुखबिर की सूचना पर 02 व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आये जिनके विरूद्ध थाना ककरौली पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद ग्राम जटवाडा थाना ककरौली के ही निवासी सुएब पुत्र अफसर और शाकिब पुत्र जावेद को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े जाने के बाद दोनों आरोपियों ने बताया कि गांव में ड्रोन की अफवाह पहले से ही फैली हुई थी जिसका फायदा उठाते हुए हम लोगो ने सोचा कि क्यो न गांव वालो के साथ मजाक मस्ती की जाये। इस इरादे से हम लोगो ने रात के समय कबूतर के पैर मे लाल व हरी लाईट बांधकर उसे उड़ा दिया था। जिससे गांव के लोग डर गये थे। इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा द्वारा गुड वर्क करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया है।
रिपोर्टर: निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर,