INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सामाजिक संदेश पर आधारित वेब सीरीज 'रहस्यमयी हत्याकांड' मुजफ्फरनगर के नरा में हुई रिलीज

सामाजिक संदेश पर आधारित वेब सीरीज 'रहस्यमयी हत्याकांड' मुजफ्फरनगर के नरा में हुई रिलीज

मुजफ्फरनगर। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम नरा में समाज को एक सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से निर्मित वेब सीरीज 'रहस्यमयी हत्याकांड' को आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया है। यह सीरीज अब दर्शकों के लिए 'मासूम म्यूजिक' नामक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। फिल्म के मुख्य अभिनेता मासूम चौधरी ने मीडिया को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सीरीज के माध्यम से दर्शकों को एक महत्वपूर्ण और अच्छा संदेश दिया गया है। यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि इसकी पूरी शूटिंग मुजफ्फरनगर क्षेत्र में ही की गई है, जो स्थानीय कला और कलाकारों को बढ़ावा देती है। वेब सीरीज में मुख्य अभिनेत्री के रूप में ज़रा हयात खान ने काम किया है। इसके निर्देशन की कमान मुंबई से आसिफ खान ने संभाली है, जबकि सीरीज की कहानी शामली के रहने वाले लेखक दिलशाद द्वारा लिखी गई है। एडिटिंग का कार्य फैजल खान ने किया है। इस फिल्म में हंट सिनेमा के सी.ई.ओ. ए.एम. त्यागी, जड़ौदा से एहसान त्यागी और सुजड़ू से नफीस अहमद ने भी अपनी अहम भूमिकाएँ निभाई हैं। वेब सीरीज की रिलीज के अवसर पर कई जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिनमें डायरेक्टर समीर सेम, एक्टर मुनव्वर मसूरी, पानीपत से अभिषेक रोहिल्ला, गाजियाबाद से मॉडल शिखा कश्यप, इनफ्लुएंसर सिमरन, तुषार बंसल और वहलना से अभिषेक शामिल रहे। यह सीरीज मुजफ्फरनगर के कलाकारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिसके माध्यम से स्थानीय कहानियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी।

संवाददाता: निखिल सैनी
दिल्ली-क्राइम-प्रेस-मुजफ्फरनगर