INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

मेरठ फलावदा : क्षेत्र के पिलौना में स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में रविवार को स्वर्गीय बलेराम स्मृति के उपलक्ष में  आठवीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता – 2025” का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से कक्षा 12वीं तक लगभग 845 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती चारू निगम, कमांडेंट, 47वीं वाहिनी पी.ए.सी., गाज़ियाबाद तथा ब्रांड एम्बेसडर के रूप में श्रीमती निधि पंवार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बागपत उपस्थित रहीं। आयोजन को सफल बनाने में संयोजक मनीष खारी, गुरमीत सैनी, विनीत खारी, अर्जुन खारी, अक्षय शर्मा, विमल खारी, अनुज वं राजन चौधरी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के सफल संचालन में महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज, पिलौना के प्रधानाचार्य  बाबूराम धाम का सहयोग सराहनीय रहा। प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्कृष्ट अनुशासन और जोश का परिचय दिया। जिसमें विजेता विद्यार्थियों की सूची (जिला स्तरीय) दी जा रही है विजेता विद्यार्थियों की सूची  कक्षा 12वीं (Class 12) प्रथम स्थान: अनिकेत एवं कीर्ति द्वितीय स्थान: वर्तिका, दिव्यांशी एवं शिवम तृतीय स्थान: वंशीका कक्षा 11वीं (Class 11) प्रथम स्थान: लकी धामा (पुत्र श्री सुरेन्द्र धामा) द्वितीय स्थान: मानसी एवं अभिनव विकल तृतीय स्थान: वंशीका रानी एवं मनीषा शर्मा  कक्षा 10वीं (Class 10) प्रथम स्थान: शिवांकी — पुत्री  अशोक (अंक: 46) द्वितीय स्थान: कृष सैनी पुत्र भूपेंद्र कुमार (अंक: 45) तृतीय स्थान: राधा  पुत्री धनपाल (अंक: 43) कक्षा 9वीं (Class 9) प्रथम स्थान: छवि सैनी  पुत्री  राजेन्द्र कुमार (अंक: 43)द्वितीय स्थान: सार्थक पुत्र  वासुदेव (अंक: 40) तृतीय स्थान: महीमा पुत्री लोकेन्द्र सिंह (अंक: 39) इनके अलावा दिल्ली ग्लोबल स्कूल के छात्र अव्युक्त सैनी पुत्र रितुराज सैनी निवासी फलावदा ने कक्षा 4 की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन, प्रतिस्पर्धात्मक भावना तथा आत्मविश्वास का विकास हुआ। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। आयोजकों ने घोषणाएं की आगामी वर्षों में भी ऐसे शैक्षिक कार्यक्रम जिलेभर में होते रहेंगे 


 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी