INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

महिला थाने पर मुकदमा न लिखे जाने पर भिवाड़ी एस.पी. से पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार।

महिला थाने पर मुकदमा न लिखे जाने पर भिवाड़ी एस.पी. से पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार।

राजस्थान। अलवर जिले के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भिवाड़ी से एक मामला ऐसा सामने आया है जिसमें पीड़िता को कुछ अज्ञात दबंग लोग बार बार गलत निगाहों से देखते हैं, छेड़ते है और पीड़ित व उसके मंगेतर के साथ धक्कामुक्की और मारपीटाई भी कर चुके है, लेकिन पीड़िता द्वारा लगातार महिला थाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाने के बाद भी महिला थाने पर कोई रिपोर्ट लिखने को तैयार नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की सूचना स्थानीय मीडियाकर्मियों को मिली और उन्होंने ए.एस.आई. धर्मपाल गुज्जर से स्थिति जानने का प्रयास किया तो ए.एस.आई. साहब द्वारा मीडिया की कार्यप्रणाली पर अनुचित टिप्पणी करते हुए कहा गया कि मीडियाकर्मी सौ दो सौ लेकर खबर चलते है। अब पीड़िता ने ऐसे पुलिस कर्मचारियों से उम्मीद छोड़कर भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक से न्याय की उम्मीद की है और एस पी साहब द्वारा जल्द से जल्द उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया है।

रिपोर्ट: निखिल सैनी
द्वारा- सूत्र भिवाड़ी, राजस्थान