INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद लक्ष्मीनगर (मु०नगर) में दिनांक 25 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पहलगाम मे निर्दोष हिंदुओं के जिहादी मुस्लिमों के द्वारा धर्म पूछकर मारे जाने के विरोध में  मुस्लिम आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान का पुतला फूंका तथा राष्ट्रपति महोदय जी से पाकिस्तान से इस कायराना हमले का बदला लेने का आग्रह किया और उन लोगों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाने का आग्रह किया गया जो भारत में रहते हैं और मुस्लिम आतंकवाद को शरण देते हैं। कार्यक्रम में वीरेंद्र चौधरी जी (जिलाध्यक्ष),पीयूष राणा (विभाग संयोजक), राधेश्याम विश्वकर्मा (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य) रवि चौधरी (जिला संयोजक), सोहनवीर सिंह( जिला मंत्री), प्रतीक शर्मा (जिला सह संयोजक), अजय जी (विभाग मंत्री), रेणुका जैन,ओमवीर चौहान,सतीश कौशिक, पं अमित तिवारी,संजय शर्मा,राकेश त्यागी, हरेंद्र राणा, आशीष प्रताप राणा, सन्नी, तरुण कुमार,ओजस गौड़,रवि पाल, मीनू उपाध्याय, सूर्यांश, अर्जुन मलिक, विशु पिन्ना, सुमित बजरंगी, दीपांकर गौतम, विकास गुर्जर, अंश, यश, हिमांशु, दीपांकर,सुमित शर्मा, , नरेश पांचाल, अंकित चौधरी, संदीप चौधरी, रक्षित चौधरी, रेणुका जैमिनी, रजनी बाला, गुड्डू, भोला विनायक संगम, शुभम ठाकुर,गुड्डू चौधरी, विक्रांत, प्रदीप वर्मा, शिवम् तोमर,आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता - निखिल सैनी