बगरैन गोदाम पर खाद की होती हैं धांधलेबाजी
कोई सभापाती कोई सचिव तो कोई और बांटता हैं खाद गोदाम स्टाप निभाता हैं यारी और रिस्तेदारी अपने लोगों के पहले ही आधार कार्ड लेकर रख लिये जाते हैं गरीव किसानों को धूप में इंतजार करने के बाद भी खाली हाथ जाना पड़ता हैं और गोदाम स्टाप नैनो D.A.P डिब्बी वाली के किसानों से पूरे पैसे लेकर एक्सपायर बेचते हैं,
कई किसान भाइयों ने गोदाम की शिकायत भी की आज तक गोदाम स्टाप पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है ऐसी सख्त सरकार में भी हों रही मनमानी में सरकार से अपील करता हूँ की गोदाम पर मनमानी का नियंत्रण किया जाये 100 से 150 किसान भाइयों के हित की आवाज
बदायूं से ए.के सोनी