INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बगरैन गोदाम पर खाद की होती हैं धांधलेबाजी

बगरैन गोदाम पर खाद की होती हैं धांधलेबाजी

कोई सभापाती कोई सचिव तो कोई और बांटता हैं खाद गोदाम स्टाप निभाता हैं यारी और रिस्तेदारी अपने लोगों के पहले ही आधार कार्ड लेकर रख लिये जाते हैं गरीव किसानों को धूप में इंतजार करने के बाद भी खाली हाथ जाना पड़ता हैं और गोदाम स्टाप नैनो D.A.P डिब्बी वाली के किसानों से पूरे पैसे लेकर एक्सपायर बेचते हैं,

कई किसान भाइयों ने गोदाम की शिकायत भी की आज तक  गोदाम स्टाप पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है  ऐसी सख्त सरकार में भी हों रही मनमानी में सरकार से अपील करता हूँ की गोदाम पर मनमानी का नियंत्रण किया जाये 100 से 150 किसान भाइयों के हित की आवाज

बदायूं से ए.के सोनी