सलेमपुर चौक पर चोरों के हौसले बुलंद,राष्ट्रीय सनातनी संगठन के कार्यालय में चोरी
बहादराबाद (हरिद्वार):क्षेत्र में कानून व्यवस्था और नशे के बढ़ते जाल ने अब संगठनों के कार्यालयों को भी असुरक्षित कर दिया है। बीती शाम सलेमपुर चौक स्थित राष्ट्रीय सनातनी संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने कार्यालय से जनरेटर का अल्टीनेटर मोटर चोरी कर लिया, जिसकी लिखित सूचना (पत्रांक संख्या 90) पुलिस चौकी गैस प्लांट को दे दी गई है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सैनी ने इस घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब संगठनों के कार्यालय ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? उन्होंने आरोप लगाया कि सलेमपुर चौक पर स्थित देशी शराब का ठेका ऐसे अपराधियों के लिए शरणस्थली बना हुआ है। नशे के इन अड्डों के कारण क्षेत्र में चोरी, छीना-झपटी और झगड़ों की घटनाएं रोजाना की बात हो गई हैं। संगठन ने उत्तराखंड सरकार से मांग की है कि मानवता के नाते शराब के इन ठेकों को आबादी क्षेत्र से तुरंत बाहर किया जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इन नशे के अड्डों पर जल्द नियंत्रण नहीं पाया, तो राष्ट्रीय सनातनी संगठन इनके खिलाफ उग्र मोर्चा खोलने को मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
रिपोर्टर: निखिल सैनी।