INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

धारदार हथियारों से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

धारदार हथियारों से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

जनपद मेरठ थाना मवाना का मामला आज दिनांक 05.07.2025 को ग्राम पहाड़पुर में वादिया पूजा पुत्री चतरपाल निवासी ग्राम पहाड़पुर खुर्द थाना मवाना मेरठ पिता चतरपाल एवं भाई प्रशान्त चतरपाल के सगे भाई रोहताश एवं उनके पुत्र निखिल व राहुल द्वारा धारदार हथियारों से मारपीट की गई इस घटना के संबंध में थाना मवाना पर बनाम रोहताश, निखिल, राहुल निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना मवाना मेरठ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेरठ के आदेशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधिकारी एस पी देहात एवं क्षेत्राधिकारी सी ओ मवाना के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक मवाना के नेतृत्व में दिनांक 23.08.2025 को नामजद तीनों आरोपियों को उनके घर पर दबिश देकर समय करीब 05 :55 बजे गिरफ्तार किया गया,,, गिरफ्तार आरोपीयो की निशादेहही पर घटना में प्रयुक्त दो फरसे एक बल्लम बरामद किया गया गिरफ्तार आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया  उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम-पता:
1-रोहताश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना मवाना मेरठ
2-निखिल पुत्र रोहताश  
3-राहुल पुत्र रोहताश  
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार थाना मवाना 
उ0नि0 नीरज कुमार
उ0नि0 ऋषभ गुप्ता

रिपोर्टर शाहिद हसन मेरठ