INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

अवैध हथियार के साथ संगम विहार, दिल्ली के तीन शातिर लुटेरे मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में किए गिरफ्तार।

अवैध हथियार के साथ संगम विहार, दिल्ली के तीन शातिर लुटेरे मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ में किए गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। रुड़की, हरिद्वार और मुजफ्फरनगर में सनसनीखेज तरीके से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर लुटेरों को थाना मंसूरपुर पुलिस ने दौराने पुलिस मुठभेड़ एनएच-58 पर धौला पुल के पास से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। एस एस पी मुजफ्फरनगर संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात मुखबिर ने सूचना दी गयी कि एन-58 पर धौला पुल के पास वैगनआर कार में सवार कुछ बदमाश आने वाले हैं। कुछ समय पश्चात संदिग्ध वैगनआर कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया गया परन्तु कार सवारों द्वारा बैरियर में टक्कर मार दी गयी तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल बाल बची। बदमाश कार को वहीं छोडकर पैदल खेतों में भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तथा घेराबन्दी की गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा पुलिस टीम पर फिर से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए सेल्फ प्रोटेक्शन में जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें साहिल पुत्र इशाक निवासी संगम बिहार थाना बत्तरा दिल्ली को दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है, अभि कुमार पुत्र रामकुमार निवासी नया गांव मल्लापुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर के वांये पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है, राजेश कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी संगम बिहार थाना बत्तरा दिल्ली के दाहिने पैर मे घुटने के नीचे गोली लगी है। पुलिस द्वारा इस प्रकार तीनों बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही एसएसपी मुजफ्फरनगर ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से अवैध हथियार, 17 हजार 9 सौ रुपये नगद, तीन मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, पर्स, एक चैन सोने की तथा लूट की घटना में प्रयुक्त 01 वैगन आर कार बरामद की गयी। सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीमों को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने 20 हजार रुपये की राशि से सम्मानित भी किया है।