INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तितावी पुलिस ने लूटेरी दुल्हन गैंग के सात लोगो को पकड़ा

तितावी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूटेरी दुल्हन गैंग के सात सदस्यो को धर दबोचा।

 

फर्जी शादी कर, मौका मिलते ही तिजोरी में कर देते थे हाथ साफ।

 

कब्जे से चोरी किए गए सोने व चांदी के आभूषण, मोबाईल फोन, फर्जी आधार कार्ड व नगदी बरामद।

 

निखिल सैनी, संवाददाता। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी पर तहरीर देते हुए सूचना दी गई कि दिनांक 01 मार्च को ग्राम खेडी दूदाधारी निवासी बादल पुत्र कविन्द्र व निक्की पुत्री कुलदीप सिंह निवासी हाथी किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड ने कूटरचित शादी करके दिनांक 03 मार्च की रात को निक्की उपरोक्त व उसके भाई कृष्णा द्वारा घर से रूपये व जेवरात आदि चोरी करने की घटना कारित की गयी। जिस संबंध में पुलिस ने जांच टीम तैयार की और आज दिनांक 6 मई, दिन सोमवार को थाना प्रभारी तितावी जोगेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने उपरोक्त मामले में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 07 वांछित आरोपियों को बघरा बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि इस गैंग की महिलाएं लोगो को विश्वास में लेकर फर्जी शादी करती व एक रात के लिए दुल्हन बनकर लोगो के घर में जाती तथा मौका पाकर अपनी गैंग के अन्य साथियों के साथ घर में रखे रूपये, जेवरात आदि लेकर फरार हो जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों में चार महिलाएं व तीन पुरुष शामिल है। गिरफ्तार महिलाओं में उत्तराखंड जनपद ऊधमसिंह नगर, थाना क्षेत्र किच्छा की निवासी निक्की पुत्री कुलदीप सिंह, आशा पत्नी कुलदीप सिंह, ओमवती पत्नी नेत्रपाल व ग्राम बुढीनाकलां थाना क्षेत्र तितावी, मुजफ्फरनगर की निवासी कविता उर्फ सविता पुत्री जुम्मा शामिल है साथ ही गैंग में शामिल अन्य सदस्यों में जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड के कृष्णा उर्फ भूरे पुत्र नन्हे, नन्हे पुत्र नत्थू व थाना क्षेत्र बहड़ी जनपद बरेली का इरशाद पुत्र इंतजार शामिल है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने का 01 गले का हार, 04 कंगन, 01 गले की चैन, 02 कानो के कुण्डल व चांदी की 01 जोडी पाजेब, 01 जोडी सैंपल, 02 जोडी बिछुए साथ ही 02 मोबाईल फोन, 04 फर्जी आधार कार्ड व 2 हजार रूपये नगद भी बरामद किए गए हैं। थाना तितवी पुलिस टीम को मिली इस बड़ी सफलता में दो महिला कांस्टेबल मन्तेश व रेनू का भी सराहनीय सहयोग रहा।