INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

आज करवाल नगर में कपिल मिश्रा बी.जे.पी विधायक पद के उम्मीदवार ने (आर.डब्लू.ए ) से की शिष्टाचार मुलाकात

आज करवाल नगर में कपिल मिश्रा बी.जे.पी विधायक पद के उम्मीदवार ने (आर.डब्लू.ए ) से की शिष्टाचार मुलाकात

आज करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के ई ब्लॉक में श्री कपिल मिश्रा (बी.जे.पी ) विधायक पद के उम्मीदवार ने (आर.डब्लू.ए ) के साथ शिष्टाचार मुलाकात की और क्षेत्र के बारे में जानकारी ली एवं अपनी कार्य प्रलाणी के बारे में ( आर.डब्लू.ए ) एवं क्षेत्र के लोगों को अवगत करवाया,(आर.डब्लू.ए ) के कोषाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला जी ने क्षेत्र की संपूर्ण समस्याओं के बारे में अवगत कराया और जी ने उनको आश्वासन दिया कि उनकी जीत के बाद यह सारी समस्याएं जल्दी से जल्दी दूर की जायेगी मीटिंग में दीपक भरद्वाज जी,हरीश पाठक जी,महेन्द्र शुक्ला जी,ललीता खंडेलवाल जी,एस.न.तिवारी जी,आकाश जायसवाल,एवं अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे !
मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट 
दिल्ली क्राइम न्यूज