INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बिजनौर गंगा बैराज पुल पार करने के लिए आज मिली चार पहिया वाहनों को राहत

बिजनौर गंगा बैराज पुल पार करने के लिए आज मिली चार पहिया वाहनों को राहत

पहाड़ों पर हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर बैराज पर जल स्तर इस तरह से बड़ा हुआ है ऐसा लगता है पहली बार इतना पानी गंगा बैराज में आया है  आप देख सकते हो गंगा बैराज में पुल के नीचे जो दीवारे बनी हुई हैं उनसे लगभग 5 फीट नीचे गंगा में पानी चलता था , आप देख सकते हो आज वह दीवार चमक भी नहीं रही , उस दीवार के ऊपर से होकर पानी गुजर रहा है दीवार के ऊपर एक फुट पानी खड़ा हुआ है इतनी तेजी से पानी आ रहा है और बिजनौर जनपद के कई ग्राम बरसाती पानी के कारण तहस-नहस हो रहे हैं इतना ही नहीं पिछले कई दिनों से कुछ प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी डाली हुई है , गंगा बैराज का जलस्तर बढ़ने के कारण कई गांव को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा रहा है पिछले कई दिनों के प्रयास से जाकर आज सुबह गंगा बैराज पुल पार करने के लिए चार पहिया वाहनों को राहत मिली है , केवल दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन ही आज से शुरू हुए हैं , बड़े वाहनों के लिए अभी प्रतिबंध है , बड़े वाहन ट्रक और बसों को अभी और करना पड़ेगा इंतजार पुल पार करने के लिए 
हालांकि शासन प्रशासन बाढ़ बरसाती पानी से बचाव के लिए पूरे प्रयास के साथ रात दिन पूरी मेहनत कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बिजनौर पुलिस और दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर पुलिस वेरी कटिंग लगाकर छोटे वाहनों को केवल पुल पार करने की अनुमति है बड़े वाहनों पर अभी पूरी तरह से रोक लगाई गई है 

 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी