तलोद में शांति समिति की बैठक हुई, स्थानीय नेता मौजूद रहे
साबरकांठा लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज तलोद में
शांति समिति की बैठक तलोद पीएसआई एन आर उमट की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के दौरान यातायात, बेतरतीब पार्किंग, पेट्रोल लीग, अपराध को रोकने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। लोकतंत्र के महापर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के साथ ही त्योहारों के दौरान भाईचारा कायम रखने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी इस बैठक में पूर्व उपाध्यक्ष रितुल पटेल प्रो आरबी सोलंकी नरेंद्र सिंह सोलंकी प्रमुख व्यवसायी अभय शाह विनुभाईसुथार अशोक भाई | ग्राहक भंडार अध्यक्ष प्रवीणभाई रावल प्रकाश सिंह झाला महेशभाई चावड़ा दिलीप भाई धानेक सभी उपस्थित रहे।
दिल्ली क्राइम रिपोर्टर
जीतूभा राठोड़ तलोद् साबरकांठा