सड़क सुरक्षा माह’ 2026 के शुभारम्भ पर यातायात पुलिस द्वारा जनमानस को जागरूक
101 दुपहिया महिला चालकों” को “पिंक हेलमेट” का वितरण कराया गया
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ एवं जिलाधिकारी, जनपद मेरठ की उपस्थिति में यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आज दिनांक 01.01.2026 को जनपद मेरठ में यातायात पुलिस द्वारा महिलाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम के दौरान कुल 101 महिलाओं को सामाजिक संस्था मिशिका सोसायटी के चेयरमैन अमित नागर एवं समाजसेवी अशोक गर्ग के सहयोग से “पिंक हेलमेट” वितरित कराए गए
यातायात पुलिस मेरठ द्वारा अभियान के दौरान यातायात जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। आम जन से अपील की गई कि दोपहिया वाहन चलाते समय अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट अवश्य धारण करें अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा यातायात पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि सड़क किनारे अवैध वाहन पार्क न करें, निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़ा करें, यातायात नियमों का पालन करें एवं पुलिस को अभियान में सहयोग प्रदान करें
रिपोर्टर शाहिद हसन मेरठ