INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

ग्राम पिपरा दोन 65 बटालियन SSB के कमेंडेंट के द्वारा मधुमक्खि पालन के लिए प्रशिक्षण के साथ साथ मधुमक्खियों और बैग वितरण किया गया

बिहार जिला पश्चिमी चंपारण प्रखण्ड राम नगर के ग्राम पिपरा दोन 65 बटालियन SSB के कमेंडेंट के द्वारा मधुमक्खि पालन के लिए प्रशिक्षण के साथ साथ मधुमक्खियों और बैग वितरण किया गया
बिहार जिला पश्चिमी चंपारण प्रखण्ड राम नगर के ग्राम पिपरा दोन में 65 बटालियन SSB के कमेंडेंट आर बी सिंह, और सोनाली नाला इंचार्ज इंदर सिंह के द्वारा मधुमक्खि पालन और बैग का वितरण किया गया, जिसमे बनकटवा ,करमहिया के सरपंच दीपक पावे, पूर्व सरपंच राज धारी महतो और थारू समाज कल्याण के तरफ से चंदन महतो के साथ साथ सभी ग्रामीण के लोग मौजूद रहे।

दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर हरिद्र शर्मा के द्वारा न्यूज दिया गया।