समाज सेवी की शौक सभा में राजनीतिक दलों के नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर खतौली: शुगर मिल खतौली में जोनल इंचार्ज के पद पर कार्यकरत एवं राष्ट्रीय राष्ट्रीय सैनी जागृति मिशन के अध्यक्ष 58 वर्षीय श्री करतार सिंह सैनी का बीते दिनों बीमारी के चलते निधन हो गया था। बुधवार को उनके सरकारी आवास शुगर मिल खतौली में आयोजित
श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी संगठनों के अलावा राजनीतिक दलों के नेताओं ने पहुंच कर उनके परिवार के लोगों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि समाज सेवा व राष्ट्र सेवा को जीवन समर्पित करने वाले करतार सिंह सैनी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे उन्होंने भाजपा के सक्रिय क्रांतिकारी कार्यकर्ता के रूप में राम मंदिर आंदोलन में अहम योगदान दिया और शुक्रताल धाम में स्थित भागीरथी सैनी धर्मशाला समिति में सचिन के पद पर रहते हुए सामाजिक योगदान प्रदान कियाऔर समाज में राष्ट्र चेतना जगाई व संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित को समर्पित किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री संजीव बालियान, खतौली विधानसभा के विधायक मदन भैया, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सैनी, सपा नेता श्यामलाल उर्फ बच्ची सैनी, खतौली शुगर मिल के जनरल मैनेजर ओपी मिश्रा,पिछड़ा समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबेदार डॉ रमेश चंद सैनी, उत्तर प्रदेश सैनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सतेद्र सैनी, पूर्व मंत्री राजपाल सैनी, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, शुक्रताल सैनी धर्मशाला के अध्यक्ष बनारसीदास सैनी, पिछडा समाज पार्टी के कार्यकारिणी अध्यक्ष राजू सैनी,
, भाजपा नेता रामकुमार सैनी, विधानसभा प्रत्याशी राकेश सैनी झिंझाना,समय सिंह, स्वर्गीय रामपाल विधायक के पुत्र राकेश सैनी, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी डॉ बबलू सैनी,पूर्व प्रधान सुरेश सैनी, मीडिया प्रभारी राजेंद्र सैनी, जिला पंचायत प्रत्याशी सोनू मूंछ, शालू सैनी, सभासद श्यामलाल सैनी, आचार्य हरिराम सैनी, अजीत सैनी, महावीर सैनी, आदि सैकड़ो की संख्या में सामाजिक व राजनेतिक नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की है।
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी