INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तलोद हरसोल रोड पर कपची भरे ट्रक मैं में लगी आग

तलोद हरसोल रोड पर कपची भरे ट्रक मैं में लगी आग

साबरकाठा तलोद हरसोल रोड पर कपची भरे ट्रक में अचानक आग लगने लगी ट्रक में आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. आग की सूचना तलोद नगरपालिका फायर फाइटर को दी गई।
ताबाड तोड़ नगर निगम फायर फाइटर के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर पानी चलाके आग काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. गर्मी बढ़ते ही गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं  

जीतूभा राठोड  तलोद साबरकाठा