INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

उत्तर प्रदेश कुशीनगर तमकुही राज मे ट्रक डिवाइडर से टकराया किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं, प्रतिमा क्षति ग्रस्त

उत्तर प्रदेश कुशीनगर तमकुही राज मे ट्रक डिवाइडर से टकराया किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं, प्रतिमा क्षति ग्रस्त

 प्रेम कुमार/तमकुही राज N H 28 के तरफ से सेवरही की तरफ एक गिट्टी लदी ट्रक किसान पीजी कॉलेज चौराहे पर लगी पूर्व मंत्री स्वर्गीय बाबू गेंदा सिंह की प्रतिमा को ट्रक की टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । टक्कर से प्रतिमा के ऊपर के बना हुआ गुंबद टूट कर नीचे गिर गया । मौके पर थाना सेवरही पुलिस प्रशासन पहुंची और ट्रक ड्राइवर को अपने गिरफ्तारी में ले लिया बताते चले कि रविवार को रात लगभग 1:00 के करीब में ट्रक ड्राइवर ने सेवरही किसान पीजी कॉलेज चौराहे पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय बाबू गेंदा सिंह की प्रतिमा को टक्कर मार दिया जिसमे प्रतिमा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।