INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

टयूबवैल से बिजली का सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार।

टयूबवैल से बिजली का सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार।

 

चोरी किए गए विघुत उपकरण कबाडी और बर्तन वाले की दुकान पर बेचता था आरोपी।

 

निखिल सैनी, रिपोर्टर। जनपद मुजफ्फरनगर की थाना बुढाना पुलिस ने टयूबवैल से विघुत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 20 किलो ताबे का तार, 03 किलो सिल्वर के तार के टुकडे, 03 स्ट्रार्टर टूटे हुए, एम्पियर मीटर टूटे हुए, चैन्जओवर टुटे हुए आदि सामान भी बरामद कर लिया है। दिनांक 15 दिसंबर की रात्रि को पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति सफीपुर रोड पर टयूबवैल से बिजली का सामान चोरी कर रहा है इसके बाद पुलिस सफीपुर रोड स्थित टयूबवैल पर पहुंची और चोरी करते समय एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ थाना बुढाना पुलिस ने गिरोह के दो और अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी दुकान पर गिरफ्त में आया आरोपी चोरी का सामान बेचता था। गिरफ्तार हुए इन आरोपियों में एक कस्बा बुढाना से है जिसकी कबाडी की दुकान है व दूसरा कस्बा शाहपुर से है जिसकी बर्तन की दुकान है।

 

गिरफ्तार आरोपी कामिल ने दिनांक 07 अक्टूबर को ग्राम दुर्गनपुर मे अस्पताल से इन्वर्टर बैटरी आदि सामान चोरी किया था, जिसके सम्बन्ध मे थाना बुढाना में रिपोर्ट दर्ज थी तथा आरोपी कामिल ने दिनांक 17 व 18 नवंबर की रात्रि मे अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर ग्राम सुल्तानपुर के जंगल से 10-12 टयूवबैलो के स्ट्रार्टर व केबिल चोरी किये थे, जिसके सम्बन्ध मे थाना बुढाना पर रिपोर्ट दर्ज थी। फिलहाल थाना बुढाना पुलिस ने चोरी किये गये सामान को आरोपी कामिल की निशादेही से बरामद कर लिया है व आरोपी कामिल के साथ साथ बर्तन वाले दुकानदार इरशाद पुत्र शहीद व कबाडी तालिब पुत्र अनीस को भी गिरफ्तार कर लिया है। शातिर चोरों के इस गिरोह की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना बुढाना से एस.आई. संजय सिह, संजय यादव, सेन्सरपाल सिह, हेड कांस्टेबल महेन्द्र बाबू, कांस्टेबल मनीष कुमार व बलजीत का सराहनीय सहयोग रहा।