INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पवित्र मनन दीप द्वारा तुलसी पूजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत तुलसा पूजन, भजन, आरती,व्याख्यान का हुआ आयोजन

पवित्र मनन दीप द्वारा तुलसी पूजन दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत तुलसा पूजन, भजन, आरती,व्याख्यान का हुआ आयोजन

कोटकासिम /अलवर, राजस्थान से देखिये धार्मिक न्यूज़ 



जिस घर में तुलसा जी  होती है वह घर स्वर्ग के समान है- गुरुदेव भास्कर भारद्वाज:-  पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा तुलसी पूजन दिवस पर 24 व 25 दिसंबर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत तुलसा पूजन, भजन व्याख्यान का आयोजन किया गया! इस दौरान राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने अपने सत्संग परिवार के साथ मां तुलसा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मंत्र उच्चारण के साथ तुलसा जी का पूजन किया और सभी ने मां तुलसा जी की आरती की! वही इस दौरान संस्कार उर्फ गोली प्रजापत और पवन योगी द्वारा मां तुलसा के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई! इस पावन अवसर पर गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहां जिस घर में तुलसा जी रहती है वह घर स्वर्ग के समान होता है! गुरुदेव ने कहा आयुर्वेद की दृष्टि से भी तुलसा जी का बहुत महत्व है तुलसा जी से कई बीमारी का निदान किया जाता है और जिस घर में तुलसा जी रहती है और  जो लोग तुलसा जी में घी की ज्योत जलाकर पूजन करते हैं उस घर में सकारात्मकता आती है नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है! उन्होंने कहा कृष्ण भगवान ने भी वृंदावन में तुलसा जी लगाई और राम भगवान ने गोमती तट पर तुलसा जी लगाई! आगे उन्होंने कहा विभीषण ने भी अपने घर में तुलसी लगा रखी थी जिसको देखकर हनुमान जी ने उनके घर को छोड़ दिया बाकी पूरी लंका को जला दिया! उन्होंने कहा तुलसा जी जिस घर में रहती है वहां सुख समृद्धि के साथ बरकत आती है और दरिद्रता का नाश होता है! गुरुदेव ने कहा तुलसा जी में लक्ष्मी का वास है तुलसा जी विष्णु भगवान को बहुत प्रिय है सभी लोगों को अपने घर में तुलसा जी अवश्य लगानी चाहिए इस दौरान सत्संग परिवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे!

पत्रकार - जयबीर सिंह