थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण, 02 हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर गिरफ्तार अभियुक्तगण के निशांदेही से मृतक की मोटरसाइकिल को फ्लड यूनिट व गोताखोरो की मदद से खतौली गंग नहर से बरामद किया तथा घटना में प्रयुक्त 01 स्कोर्पियों कार को भी बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 22 अगस्त को वादी श्री अंकित मोहन शर्मा पुत्र रामशरण शर्मा निवासी कूकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि प्रिन्स शर्मा पुत्र संजीव शर्मा निवासी बच्चन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर उनके भाई निखिल मोहन शर्मा को घर बुलाकर ले गया है, उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना नई मण्डी पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25 अगस्त को अभियुक्त प्रिन्स उपरोक्त को कूकडी रोड पर टयूवबैल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ व साक्ष्य संकलन के दौरान दो अन्य अभियुक्त सौरभ राणा व रोहित बालियान का नाम प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सौरभ राणा को दिनांक 26 अगस्त को एटूजेड रोड से सहावली जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उन्होने निखिल मोहन शर्मा की हत्या कर दी है तथा शव को व मृतक की मोटरसाइकिल को गंगनहर खतौली में डाल दिया है। फ्लड यूनिट व गोताखोरो की मदद से नई मण्डी पुलिस द्वारा मृतक की मोटरसाइकिल को खतौली गंग नहर से बरामद किया तथा घटना में प्रयुक्त 01 स्कोर्पियो कार को अभियुुक्तगण के कब्जे से बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा हत्या करने व शव व मोटरसाइकिल को गंगनहर में डालने की घटना को स्वीकार किया गया है। मृतक के शव की बरामदगी हेतु फ्लड यूनिट, गौताखोरों व थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। साथ ही फरार अभियुक्त रोहित बालियान की गिरफ्तारी हेतु भी टीमें गठित है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि सौरभ राणा व मृतक निखिल उपरोक्त के मध्य व्यापारिक लेन देन था तथा पैसो के लेन देन को लेकर दोनो के मध्य कहासुनी हुई थी, मृतक निखिल मोहन को सबक सिखाने के लिए सौरव द्वारा दिनांक 13 अगस्त को प्रिन्स उपरोक्त निखिल मोहन को सौरभ राणा के टी0पी0 नगर स्थित आफिस में बुलाकर ले गया जहां पर सौरभ राणा व रोहित बालियान भी मौजूद थे मृतक निखिल व सौरभ राणा के बीच पैसो की बातचीत को लेकर मारपीट हुई जिसमें निखिल मोहन शर्मा बेहोश हो गया। सौरभ राणा, प्रिंस व रोहित द्वारा निखिल मोहन शर्मा की गला घोटकर हत्या कर दी तथा शव को सौरभ राणा की स्कोर्पियों गाडी में रखकर अलकनन्दा नहर पुल पर जाकर शव को नहर में फेंक दिया था इसके पश्चात मृतक निखिल मोहन शर्मा की मोटर साइकिल जो सौरभ राणा के ऑफिस पर खडी थी उसे भी रात्रि के अंधेरे में कैमरो की नजर से बचते हुए खतौली गंग नहर पुल से नहर में फेंक दिया था।
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी