INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

थाना नौचंदी पुलिस द्वारा दो शातिर बदमाश अवैध असलहों सहित गिरफ्तार

थाना नौचंदी पुलिस द्वारा दो शातिर बदमाश अवैध असलहों सहित गिरफ्तार

जनपद मेरठ फायरिंग करने वाले शातिर लुटेरे बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल दूसरे दबोच कर किया  गिरफ्तार, कब्जे से लूटा गया मोबाइल व अवैध तमंचा खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद 
अवगत कराना है वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जनपद मेरठ के आदेश व निर्देशों के अनुपालन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधिकारी नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना नौचंदी पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत नौचंदी ग्राउंड के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया, परंतु मोटरसाइकिल सवारों द्वारा रुकने की बजाय पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में तथा उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया । उक्त घटना के संबंध में थाना नौचंदी मुकद्दमा पंजीकृत किया गया है । आरोपी एक शातिर किस्म के अपराधी है जिसके द्वारा पूर्व में भी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी, नकबजनी की घटनाँए कारित की गयी है, जिनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ है । घटना का मास्टर माइंड वसीम उपरोक्त है जो अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता है ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1.वसीम पुत्र दीन मौहम्मद निवासी गली नं0 34 आम का पेड लक्खीपुरा थाना लिसाड़ीगेट जनपद मेरठ (घायल)
2.सरताज पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी पुदीने वाला खेत थाना लिसाड़ीगेट जनपद मेरठ ।

संवादाता न्यूज़ रिपोर्टर शाहिद हसन