साबरकाठा हिम्मतनगर वीजापुर रोड पर हुआ हादसा
सतनगर गेट के छपारा स्टैंड पर गमखावर हादसा स्कोरपियों गाड़ी के स्टेरिग पर चालक का नियंत्रण खोने से स्कॉर्पियो कार पलट गई।
पलटने के दौरान दो लोगों की मौत दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को 108 के जरिए हिम्मतनगर सिविल पहुंचाया गया।
मृत दोनों लोगों को पीएम कराया गया।
ग्रामीण पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने यातायात में ढील दी।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी
जानकारी है कि सभी लोग हिम्मतनगर के रहने वाले हैं पुलिस ने दुर्घटना के मामले को लेकर आगे की जांच शुरू की है ।

जीतूभा राठोड की रिपोर्ट साबरकाठा