INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश की दो वर्चुअल बैठकें 6 जुलाई को होंगी आयोजित

विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश की दो वर्चुअल बैठकें 6 जुलाई को होंगी आयोजित

गोरखपुर, सूत्र। विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश की दो महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठकें 6 जुलाई दिन रविवार को आयोजित की जाएंगी। ये बैठकें प्रदेश अध्यक्ष श्री भेखारी प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न होंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली वर्चुअल बैठक प्रातः 9:00 बजे से आयोजित की जाएगी, जिसमें केवल मैनबाड़ी के प्रदेश महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, संघटन व मंडल प्रभारी भाग लेंगे। वहीं दूसरी वर्चुअल बैठक सायंकाल 7:00 बजे से आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री भी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त, विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश की तीसरी बैठक प्रयाग संभाग के सिद्धक्षेत्र सिद्ध पीठ झाँसी में पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य डॉ. हरिओम पाठक करेंगे। विश्व हिन्दू महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा इन बैठकों में संगठन के आगामी कार्यक्रमों, संगठनात्मक विस्तार एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।