INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

उ प्र कुशीनगर के तमकुही राज मे जिला जज अचानक अतिक्रमण, अधूरे कार्य, साफ सफाई का निरीक्षण करने के लिए दौरे पर निकल पड़े

उ प्र कुशीनगर के तमकुही राज मे जिला जज अचानक अतिक्रमण, अधूरे कार्य, साफ सफाई का निरीक्षण करने के लिए दौरे पर निकल पड़े |



तूफानी यादव/ कुशीनगर तमकुही राज मे जिला जज अचानक 1.00 बजे तहसील के कंपाउंड मे पहुचें और निरीक्षण करने लगे, उसके बाद चारों तरफ अफरा तकरी मच गया। जिला जज द्वारा कुछ वकीलों द्वारा किए अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया और सरकारी भवन मे अधूरे कार्य, सरकारी पोखरे की साफ सफाई, के शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए। वहां उप जिलाधिकारी, एडवोकेट अध्यक्ष हरिहर कुशवाहा, प्रदीप श्रीवास्तव शंभू नाथ मंत्री मतीउल्लाह सिद्दिकी, आदि लोग मौजूद रहे। अधिकारियों के होश इस लिए उड़े थे कि कोई मेरे खिलाफ शिकायत न कर दे ।