यूपी बेसिक शिक्षा: शीतलहर के कारण स्कूलों में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक अवकाश घोषित
लखनऊ, 29 दिसंबर 2025: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) में 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।
शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक (बेसिक), लखनऊ द्वारा जारी पत्रांक शि०नि० (बे०)/19539-19640/2025-26 दिनांक 28 दिसंबर 2025 के अनुसार, इस अवधि में सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य पूर्ण रूप से स्थगित रहेंगे। अवकाश समाप्त होने के बाद 2 जनवरी 2026 से स्कूल सामान्य रूप से खुलेंगे।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर दिया गया है। साथ ही, शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि 30 दिसंबर तक सभी आवश्यक प्रशासनिक कार्य जैसे डीबीटी सत्यापन, आधार ऑथेंटिकेशन आदि पूर्ण कर लें।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। अभिभावकों ने ठंड से राहत मिलने पर इस फैसले का स्वागत किया है।
संवाददाता: लव कुमार