ऑपरेशन सवेरा के तहत खतौली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले 04 दबोचे
मुजफ्फरनगर। अवैध मादक पदार्थों को खरीदने और बेचने वाले लोगों के खिलाफ चलाये जा रहे "ऑपरेशन सवेरा" अभियान के तहत दिनांक 03 सितंबर, दिन बुधवार को थाना खतौली पुलिस संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु कार सवारों द्वारा चैकिंग हेतु न रूककर तेजी से भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार सवारों को भागने का अवसर दिये बिना पकड लिया गया तथा कार की तलाशी ली गयी तो कार में अवैध मादक पदार्थ मिले। जिस संबंध में दिनांक 04 सितंबर दिन बृहस्पतिवार को रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके कब्जे से 30.404 किलोग्राम, 239 ग्राम चरस लगभग 10 लाख रूपये की, 20 हजार 8 सौ रुपये नगद तथा तस्करी की घटना में प्रयोग की जाने वाली अर्टिगा कार भी बरामद कर ली गई हैं। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि ये लोग मादक पदार्थों को सस्ते दामों पर खरीदकर इसे फुटकर में उंचे दामों में बेचते थे और अर्जित अवैध आर्थिक लाभ आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों में खतौली के मौहल्ला देवादास के गौरव उर्फ गौरा पुत्र ओमप्रकाश, अरविन्द पुत्र दयाचन्द, मोहित पुत्र सुन्दर निवासी व मौहल्ला शराफत कालौनी का शाहनवाज पुत्र शाहजमान शामिल हैं।
रिपोर्टर: निखिल सैनी, सहयोगी महेश कुमार प्रजापति