INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित
 

मुजफ्फरनगर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज दिनांक 11 जुलाई, दिन शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार, कलेक्ट्रेट मुज़फ्फरनगर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा में प्रथम दस सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रतीक चेक एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैलेंडर प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस कार्यक्रम में 12वीं कक्षा की छात्रा अवनी सैन, पुत्री मनोज कुमार द्वारा सर्वोच्च अंक अर्जित कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जो कि अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम के दौरान सभी सम्मानित छात्राओं को प्रतीक चेक भी प्रदान किए गए, जिसमें अवनी सैन को 20 हजार रूपये का चेक एवं अन्य सभी छात्राओं को 5 हजार रूपये के चेक प्रदान किए गए। इस अवसर पर शपथ समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित छात्राओं ,अभिभावकों एवम अधिकारियो को नारी सशक्तिकरण, शिक्षा के प्रति समर्पण एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई।इस गरिमामय अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, महिला थाना प्रभारी संगीता चौधरी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मिशन शक्ति बीना शर्मा, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवांगी, जी.एस रेणु सिंह, जी.एस  शिवम्, अकाउंट असिस्टेंट शुभम, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, वरिष्ठ सहायक सत्यपाल, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी हेमलता, OSC मैनेजर पूजा नरूला, एवं सामाजिक कार्यकर्ता पूजा देवी सहित समस्त जिला प्रोबेशन कार्यालय के कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य नारी शिक्षा को बढ़ावा देना, बालिकाओं में आत्मविश्वास का संचार करना तथा समाज में बेटियों की सकारात्मक भूमिका को सशक्त करना रहा।

रिपोर्टर निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर (यूपी)