INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जिला जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा छात्र-छात्राओं को लैपटॉप एवं धनराशि का किया गया वितरण

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत जिला जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा छात्र-छात्राओं को लैपटॉप एवं धनराशि का किया गया वितरण

मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 25.09.2025 को जिला पंचायत सभागार कक्ष, मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्वाल महोदय जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं को लैपटॉप एवं कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत धनराशि का वितरण किया गया। इन योजनाओं के माध्यम से शासन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन प्रदान करना एवं उन्हें डिजिटल युग में सशक्त बनाना है। लाभान्वित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने शासन-प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही महोदय द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन को प्राथमिकता प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि) तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर मिशन शक्ति केन्द्र आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओँ (निराश्रित महिला पेंशन योजना बेटी बचाओ-बेटी पढाओ आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना आदि)  के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए ।जागरुक किया गया। इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।


रिपोर्टर महेश कुमार प्रजापति।