मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के अन्तर्गत IIMT कॉलेज गंगानगर मे महिलाओं के सम्मान मे एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यवर मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और सम्मान के उद्देश्यों के साथ चलाए जा रहे ‘‘मिशन शक्ति 5.0’’ के तहत आज दिनांक 27.09.2025 को थाना गंगानगर क्षेत्रान्तर्गत IIMT यूनिवर्सिटी, गंगानगर में महिलाओं के सम्मान हेतु एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस एस पी विपिन सिंह टांडा जनपद मेरठ द्वारा की गई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एसपी देहात एसपी मिश्रा यातायात क्षेत्राधिकारी सदर देहात एवं अन्य समाज के सम्मानीय व्यक्तियों की उपस्थिति रही
कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण, शिक्षा, आर्थिक आत्मनिर्भरता एवं सशक्तिकरण के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश देना एवं समाज में महिलाओं के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करना था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने महिलाओं को सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में जागरूक करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वर्गों में योगदान देने वाली महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित वर्गों में शामिल थीं:
शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाएं खेल-कूद में प्रदर्शन करने वाली महिलाएं चिकित्सा विभाग में सेवा देने वाली महिलाएं पत्रकारिता एवं मीडिया में योगदान देने वाली महिलाएंआंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता कवयित्री एवं समाज कल्याण में योगदान देने वाली महिलाएं
रिपोर्टर शाहिद हसन मेरठ
