टीबी मुक्त अभियान के तहत सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र तलोद में टूनाट मशीन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तलोद में टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत सरकार से प्राप्त टूनाट मशीन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तलोद के पुराने भवन जो कि जीर्ण-शीर्ण हो चुका था, कुल 12 नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टरों में हॉस्पिटल सिफ्टिंग का भी उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन माननीय विधायक, गजेंद्रसिंह परमार की हाथ से हुआ। इस कार्यक्रम में नगर पालिका तलोद की अध्यक्षा, रमीलाबेन चावड़ा और नगर पालिका तलोद के नगरसेवक, तालुका पंचायत, तलोद के अध्यक्ष, दशरथसिंह जाला के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तलोद के अधीक्षक, डॉ. जतिनकुमार पटेल, तलोद तालुका स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. विनोद जे. मुगड उपस्थित थे।
रिपोर्टर : जीतूभा राठोड तलोद साबरकाठा
