INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

एसएसपी संजय कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में पुरकाजी पुलिस ने बेहतरीन कारनामे को दिया अंजाम।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में पुरकाजी पुलिस ने बेहतरीन कारनामे को दिया अंजाम।

मुज़फ्फरनगर।एसएसपी संजय कुमार वर्मा के कुशल एवं मार्गदर्शन में पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह व उनकी टीम लगातार आरोपीयो के खिलाफ अपराध उन्मूलन अभियान चलाए हुए है औऱ इस अभियान में सफलताओं की झड़ी भी लगा रही है।विदित हो कि थानाध्यक्ष जयवीर सिंह की कार्यप्रणाली की विशेषता है कि वे अपने हर कार्य को बख़ूबी अंजाम देते है और आज भी पुरकाजी पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए आमजन से ब्यूटी प्रोडेक्ट कंपनी में निवेश के नाम पर करोडों रूपये की धोखाधडी करने वाले 03 आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे वे निशांदेही पर 04 करोड से अधिक मूल्य के ब्यूटी प्रोडेक्टस, 01 कार, फर्नीचर आदि बरामद कर जब्त किया हैं।यह पुरकाजी पुलिस टीम की बड़ी सफलता मानी जा रही है।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 रविशंकर एवं थानाध्यक्ष पुरकाजी जयवीर सिंह के कुशल  नेतृत्व में घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 05.10.2025 को कुछ पीडितों निवेशकों द्वारा थाना पुरकाजी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि   अमित कुमार गौतम तथा उसके अन्य साथियों द्वारा SENEMI CONSULTING PRIVATE LIMITED COMPENY में निवेश के नाम पर धोखाधडी कर करोडों रूपये की धोखाधडी की गयी है। थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किय गया तथा  उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना पुरकाजी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित आरोपी को धमात नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 04 करोड से अधिक मूल्य के ब्यूटी प्रोडेक्टस, 01 कार, फर्नीचर आदि बरामद जब्त किये गये हैं।गिरफ्तार अमित कुमार गौतम पुत्र धीरज सिंह निवासी ग्राम खेडकी थाना पुरकाजी, मुजफ्फऱनगर वे डॉ0 शादाब पुत्र उस्मान निवासी मो0 झोझगान कस्बा व थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर वे सरफराज पुत्र यामीन निवासी मो0 झोझगान कस्बा व थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर हैं।पकड़े गये आरोपी के कब्जे से 01 नेक्सॉन कार,फर्नीचर, आफिस का सामान ब्यूटी प्रोडेक्टस अनुमानित कीमत करीब 04 करोड 13 लाख रूपये )बताई जा रही है।


पकड़े गये आरोपी का अपराध करने का तरीका- गिरफ्तार अमित कुमार गौतम उपरोक्त द्वारा अपनी पत्नी वंदना के साथ मिलकर SENEMI CONSULTING PRIVATE LIMITED नाम से एक फर्म खोली गयी थी। इस फर्म में आंमजन से 16 महीनों में पैसों को ढाई गुना करने का लालच देकर उनसे निवेश कराया गया तथा उन्हे एक एग्रीमेन्ट साइन कर दिया गया जिससे लोगों को विश्वास हो जाये। साथ ही निवेशकों को बताया गया कि और अधिक लोगों को इसमें जोडने पर आपको अतिरिक्त लाभ मिलेगा। आरोपी अमित द्वारा शादाब सरफराज व अन्य साथियों के माध्यम से भी आमजन से इस फर्म में 120 करोड से अधिक रूपयों का  निवेश कराया गया तथा निवेशकों के पैसे हडप लिये गये।  जिसमें सेनेमी ब्रांड के नाम से ब्यूटी प्रोडेक्टस व अन्य घरेलू सामान बनवाकर बेचने की योजना बनाई गयी तथा कई स्थानों पर मार्ट खोले गये। आरोपी द्वारा ज्वालापुर हरिद्वार में एक मकान किराये पर लेकर एक वेयर हाउस बनाया गया। आरोपी द्वारा निवेशकों का विश्वास बनाये रखने के निशांदेही से ज्वालापुर हरिद्वार  से गिरफ्तार  आरोपी को पुरकाजी पुलिस ने जेल भेज दिया हैं।


रिपोर्टर महेश कुमार प्रजापति।