INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के निर्देशन में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का सफल आयोजन भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में किया गया।

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के निर्देशन में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का सफल आयोजन भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में किया गया।

 कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति के जागरण, कुटुंब प्रबोधन एवं भारतीय दृष्टि से पर्यावरण संवर्धन के संदेश को समाज तक पहुँचाना रहा। कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा 11-12 की छात्राओं की माताओं और बहनों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ  गीत–नव युग का नव विचार आया” से हुआ, जिसके पश्चात अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया।
माँ सरस्वती की वंदना के पश्चात विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या तथा कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रितु गोयल जी द्वारा अतिथि परिचय कराया गया। समूह गीत “हम ही मातृशक्ति हैं” बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भावपूर्ण बना दिया।
मुख्य वक्ता श्रीमती दुर्गेश नंदनी जी ने “कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के संबंध में भारतीय दृष्टि” विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा प्रश्नोत्तरी सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। जिसमें विद्यालय की आचार्या श्रीमती सपना मित्तल जी ने भारतीय संस्कृति से संबंधित प्रश्न माताओं से पूछे बालिकाओं ने प्रेरणादायी महिलाओं रानी दुर्गावती, रानी चेनम्मा, जीजाबाई व द्रोपदी के संदेश को अविष्का, अनुश्कृति, प्रियांशी, गीतिका ने वेशभूषा के माध्यम से प्रस्तुत किया।
भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर भी श्रीमती दुर्गेश जी ने प्रेरक वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट माताओं (वृंदा जी,वरिष्ठ पत्रकार एवं श्रीमती उषा जैन जी) का सम्मान किया गया।
इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने कार्यक्रम संबंधी अपने अनुभव साझा किए।
विद्यालय की प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती अमिता चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल महिलाओं में सृजनात्मकता को जागृत करते हैं, बल्कि समाज में मातृशक्ति के प्रति सम्मान और प्रेरणा का भाव भी प्रबल करते हैं। कार्यक्रम का अध्यक्षीय उद्बोधन डॉ सुनीता गौड़ जी द्वारा दिया गया, जिन्होंने मातृशक्ति के महत्व एवं भारतीय संस्कृति में नारी के आदर्श स्वरूप पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनु अग्रवाल जी ने कहा कि सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम वास्तव में मातृशक्ति के सामर्थ्य, संवेदना और संस्कारों का सशक्त प्रतिरूप है। ऐसे आयोजन समाज में नारी जागरण की नई चेतना का संचार करते हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अर्चना शर्मा जी द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य व कार्यक्रम ज़िला संयोजिका डॉक्टर वंदना शर्मा ने सभी अतिथियों, सहभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती सीमा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को संकल्प दिलाया।
संपूर्ण कार्यक्रम उत्साह, गरिमा और मातृशक्ति के सम्मान के भाव से संपन्न हुआ।

 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी