कप्तान संजय कुमार वर्मा के कुशल मार्ग निर्देशन में पुलिस अपराधीयों एवं बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही
मुज़फ्फरनगर।जबसे एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जिले की बागडोर संभाली है उसके बाद से शातिर इनामी अपराधीयों की सामत आई हुई है। अगर पुलिस पर कोई गोली चलायेगा तो उसका जवाब पुलिस ढंग से दे रही है और बदमाशों के हौसले एसएसपी संजय कुमार वर्मा के समय मे पस्त हो रहे हैं। तथा लगातार शातिर इनामी अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया जा रहा है। कप्तान संजय कुमार वर्मा बहुत ही लग्नशील अधिकारियों में माने जाते हैं ।उन्होंने जब से जिले में कप्तान की बागडोर संभाली है तब से लेकर आज तक उन्होंने बखुबी अपने दाईत्व को निभाया है तथा वही अपने मातहतों को ड्यूटी के प्रति सजगता का पाठ पढ़ाया हैं तथा प्रत्येक मामलों को पूरी गंभीरता के साथ लेते हुए ।तथा मुठभेड़ की घटना स्थल पर स्वंम पहुंच कर अपने अधीनस्थों का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। इतना ही नहीं कप्तान संजय कुमार वर्मा के कुशल मार्ग निर्देशन में पुलिस अपराधी एवं बदमाशों पर कहर बनकर टूटी है तथा पुलिस ने बदमाशों को उन्हीं की भाषा एवं अंदाज में जवाब दिया है।कप्तान संजय कुमार वर्मा जहां भी रहे उन्होंने अपनी एक अलग पहचान रखी तथा पुलिस सेवा के प्रति समरपित हैं। तथा जनसुनवाई में अग्रणी बने हुए है।इनका पूरा प्रयास होता है ।कि पीड़ित के साथ कहीं भी किसी प्रकार की नाइंसाफी ना होने पाए। पुलिस सेवा में रहकर इन्होंने सदैव मानवीय सेवा का ही महत्व निभाया है। वहीं मुज़फ्फरनगर कप्तान की कमान संभालने के बाद मुजफ्फरनगर क्षेत्र में पुलिस चेकिंग में मुस्तेदी बढ़ी है साथ ही बदमाशों को भी मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है।सच यह है कि पूरे प्रदेश में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने अपनी अलग ही पहचान कायम की है तथा बदमाशों के हौसलों को तोड़कर रखा है जिसने भी पुलिस को चुनौती देने की कोशिश की उस बदमाश एवं गिरोह ने मुंह की खाई है। टीमवर्क से काम करते हुए। जिला पुलिस ने हर रोज नए-नए कृतिमान स्थापित किए हैं तथा सरकार एवं शासन स्तर पर मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्य प्रणाली को सराहा जा रहा है। रिकॉर्ड तोड़ बदमाशों से मुठभेड़ में इनामी बदमाशों का मरना या लँगड़े हो रहे हैं तथा वही कप्तान संजय कुमार वर्मा की जनसुनवाई सराहनीय बनी हुई है।आज जिले में अपराध एवं अपराधियों में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने में मुजफ्फरनगर पुलिस टीम पूरी तरह से सफल नजर आती दिख रही है।
रिपोर्टर महेश कुमार प्रजापति।
