INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जिल्ला विकास अधिकारी की अनोखी पहल स्वस्थ साबरकाठा के निर्माण हेतु " कॉफी विद आशा " कार्यक्रम का आयोजन

जिल्ला विकास अधिकारी की अनोखी पहल स्वस्थ साबरकाठा के निर्माण हेतु " कॉफी विद आशा " कार्यक्रम का आयोजन

साबरकांठा ज़िले के उत्साही जिला विकास अधिकारी हर्षद वोरा ने नए साल में स्वस्थ साबरकांठा के निर्माण हेतु एक नई पहल "कॉफ़ी विद आशा" कार्यक्रम की शुरुआत की है। ज़िला विकास अधिकारी ने नए साल में ज़िला पंचायत के उद्यान में स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आशा कार्यकर्ताओं से बातचीत की। ज़िला विकास अधिकारी ने आशा बहनों से शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों, गर्भवती माताओं के लिए पोषण कार्यक्रम, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था के दौरान आशा कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी, नवजात शिशुओं, 0 से 6 वर्ष के बच्चों और प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं के लिए आयरन सिरप और आयरन की गोलियों के संबंध में क्या कार्य किया जा रहा है, पारिवारिक आजीविका के उद्देश्य से पलायन करने वाले परिवारों, गर्भवती माताओं, गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्या दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है, इन विषयों पर चर्चा की। इसके अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं के साथ मधुमेह, रक्तचाप, कैंसर, नेत्र जाँच आदि कैसे की जाती है, टीबी पॉजिटिव रोगियों के निकट संबंधियों के लिए क्या कार्रवाई की जाती है, जलजनित और वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए क्या कार्य किए जा रहे हैं और उन्हें मिलने वाली प्रोत्साहन योजना में सुधार लाने के लिए क्या दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है, इन विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राज सुतारिया ने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए जिला विकास अधिकारी के ये सुझाव और मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से इस नए दृष्टिकोण को अपनाने और उत्साह एवं समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की ताकि "स्वस्थ साबरकांठा" के निर्माण की प्रतिबद्धता को साकार किया जा सके।  

रिपोर्टर : जीतूभा राठोड सा बरकाठा