INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

यूपी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नुमाईश ग्राउन्ड में उत्कर्ष कार्यक्रम का आयोजन।

यूपी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नुमाईश ग्राउन्ड में उत्कर्ष कार्यक्रम का आयोजन।

 

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा और सुशासन” के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नुमाईश ग्राउन्ड में आयोजित हो रहे 03 दिवसीय मेले में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा लगाये गये स्टॉल पर डी आई जी/ एस एस पी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा मुख्य अतिथि महोदय महोदय डॉ० सोमेन्द्र तोमर (माननीय राज्यमंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, उ०प्र० सरकार) को जानकारी दी गयी। साथ ही उत्कर्ष कार्यक्रम के अवसर पर 25,26 और 27  मार्च को नुमाइश मैदान मुजफ्फरनगर में सुशासन मेले का(प्रदर्शनी ) का आयोजन यूपी सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुजफ्फरनगर के नुमाइश मैदान में मेला आयोजित हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर जी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इसमें फूड कोर्ट, नगरपालिका कैम्प, निशुल्क मेडिकल कैम्प, पुलिस सहायता कैम्प,जनपद में उत्पादित अनेक प्रकार की खाद्य सामग्री के अलग अलग स्टॉल सहित अनेक प्रकार के स्टॉल लगाए गए और साथ ही साथ अनेक प्रकार के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में माननीय प्रभारी मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर जी ने प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धि बताई। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डॉ सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल,जिला सहकारी बैंक चेयरमैन रामनाथ ठाकुर, नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप,भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, सुधीर खटीक,सुनील दर्शन, विजय सैनी,जोगेंद्र गुज्जर सहित पार्टी नेतागण उपस्थित रहे।

संवाददाता :- निखिल सैनी