उत्तर प्रदेश/ कुशीनगर/ तमकुही राज: सड़क हादसे में गई युवक की जान।
राणा प्रताप /तमकुही राज-
गोरखपुर से फाजिलनगर , तमकुही रोड चलने वाली बस नंबर यूपी 53 बीटी 5211 बाइक सवार को रौंद दीया। आनन-फानन में लोगों ने 112 नंबर को फोन किया मौके पर पहुंची बिशनपुरा थाना पुलिस टीम ने एंबुलेंस से तमकुही राज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी। मृतक का पहचान ग्राम पागरा प्रसाद गिरी निवासी, गिरजा शंकर प्रजापति 45 वर्षीय के रूप में किया गया है। तथा बाइक और बस ड्राइवर को पुलिस अपनी गिरफ्त में ले ली है। यह घटना रविवार करीब 12:30 बजे के आसपास की है। युवक की मौत से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।