उत्तर प्रदेश/ कुशीनगर -दुदही: 11000 वोल्टेज हुआ फाल्ट गन्ने की खेत में लगी आग ! बिजली विभाग की लापरवाही या संजोग
*राणा प्रताप दुदही*
विकासखंड दूदही के अंतर्गत बिशनपुरा बरिया पट्टी में 11000 वोल्टेज बिजली की तार टूटकर गिरने से लगभग 5 कट्ठा गन्ने का खेत जलकर बर्बाद हो गया। आग देखकर सुभाष राय के द्वारा फायर बिग्रेड तमकुही राज को सूचना दिया गया ।मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया। तथा लोगों का कहना है कि कोरिया पट्टी निवासी नंदेश्वर राय की खेत द्वारका गुप्ता पुत्र फिरंगी ने बटइया लिया था। जिसके सटे वकील अंसारी पुत्र क्या मुद्दीन का भी गन्ना लगी खेत जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। गन्ने की खेत में ही लकड़ी की खंभा पे कई सालों से 11000 वोल्टेज की सप्लाई चल रही है। कुछ वर्ष पहले भी इस तरह की घटना यहां घट चुकी है। फिर भी बिजली विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठी है।