INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

हनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक फरार।

हाईवे किनारे होटल ढाबों पर खडे ट्रकों से करते थे, डीजल चोरी।



निखिल सैनी, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर पुलिस ने हाईवे पर खडी गाडियों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए ए आर पंजाबी ढाबे के पीछे गन्ने के खेत से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू घटना में उपयोग किए जाने वाले 01 ट्रक 10 टायरा व डीजल चोरी के उपकरण जिनमे दो 50 लीटर की कैन प्लास्टिक की, तेल नापने की पत्ती, प्लास्टिक की बाल्टी, पाईप, चाबी, पाना, पेचकस आदि सामान की भी बरामदगी पुलिस द्वारा की गई है।



पुलिस की गिरफ्त मे आए आरोपियों में हापुड़ थाना क्षेत्र धौलाना निवासी जावेद पुत्र बब्लू व मेरठ थाना क्षेत्र खरखौदा ग्राम बघौली का निवासी नाजिम पुत्र उमर शामिल है, साथ ही आरोपियों का एक साथी फिलहाल फरार है जो की मेरठ थाना जानी ग्राम बुद्धापीर सिवालखास का निवासी आरिफ पुत्र जाहिद है। हाईवे किनारे होटल ढाबों पर खडे ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले इस गिरोह के सदस्यो को थाना मीरापुर से एस.आई. बच्चू सिंह, हेड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल समीर कुमार, अनुज कुमार व अरविन्द कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया है।