INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

वैजापूर महानगरपालिका चुनाव: 6248 वोटों से प्रचंड जीत

वैजापूर महानगरपालिका चुनाव: 6248 वोटों से प्रचंड जीत

वैजापूर महानगरपालिका चुनाव में जनता ने स्पष्ट और मजबूत जनादेश दिया है। वैजापूर तालुका के लोकप्रिय नेता डॉ. दिनेशराव परदेशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 6248 मतों के भारी अंतर से पराजित करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही शहर में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला। प्रचार के दौरान सड़क, पानी, स्वच्छता, स्वास्थ्य, रोजगार और शहरी विकास जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का लाभ उन्हें सीधे मतदान में मिला।
डॉ.परदेशी ने कहा, “यह जीत वैजापूर की जनता की है। शहर के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करूंगा।” राजनीतिक जानकारों के अनुसार 6248 वोटों की बढ़त यह दर्शाती है कि जनता ने विकास और भरोसे के नेतृत्व को चुना है।

दिल्ली क्राईम प्रेस
रिपोर्ट: अशोक एम. वर्णे ( वैजापूर संवाददाता )