INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

वन मंत्री शाह ने 19 वन समितियों को बांटा 4.25 करोड़ का लाभांश

वन मंत्री शाह ने 19 वन समितियों को बांटा 4.25 करोड़ का लाभांश

भोपाल में होगा वनमित्रों का बड़ा सम्मेलन - मंत्री शाह

खंडवा/ खालवा वन मंत्री कुंवर विजय शाह रविवार को खालवा ब्लाक के वनग्राम कोटवारिया पहुंचे। श्री शाह की उपस्थिति में वनग्राम कोटवारिया में वन समिति सम्मेलन एवं काष्ठ लाभांश वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में वन परिक्षेत्र पश्चिम कालीभीत, सरमेश्वर एवं खालवा वनपरिक्षेत्र की 44 वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष, सदस्य एवं वन मित्र के साथ सभी समितियों के ग्रामीण सदस्यगण उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान 19 वन समितियों को वर्ष 2019-20 का लगभग 4.25 करोड़ रूपये का लाभांश वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वनमंत्री द्वारा जंगलों में लगने वाली आग को बुझाने हेतु 20 समितियों के लिए एक-एक टेंकर इंजन सहित प्रदाय करने की घोषणा की। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर वन मंत्री शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों को प्रदाय की जा रही लाभांश राशि का उपयोग ग्राम के सामुदायिक कार्यों में करने हेतु सुझाव दिया गया। साथ ही वनों एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया गया। इसके अतिरिक्त वन मंत्री द्वारा संबंधित क्षेत्रों उद्वहन सिंचाई योजना के साथ अन्य कई योजनाओं की सौगात दी गई। श्री शाह ने खालवा ब्लाक के अंतर्गत कार्यरत् वन मित्रों का पारिश्रमिक बढ़ाये जाने की भी घोषणा की, साथ ही आगामी समय में प्रदेश स्तर पर कार्यरत् समस्त वनमित्रों का एक बड़ा सम्मेलन भोपाल में आयोजन कराए जाने की भी घोषणा की। श्री शाह ने वन समिति सदस्यों को वन सुरक्षा में चढ़कर योगदान देने का आव्हान किया एवं वन उत्पादों का बढ़ संग्रहण, विक्रय एवं प्रयोग हेतु प्रशिक्षण देकर कौशल विकास करने हेतु योजनाओं की जानकारी दी। जिससे ग्रामीणों को अधिक से अधिक वनों का लाभ प्राप्त हो सके। मंत्री श्री शाह द्वारा मुकडू लाल पटेल एवं जीवनलाल पटेल की पुण्य स्मृति में उनके वन सुरक्षा में योगदान को याद किया एवं आगामी माह में तेन्दूपत्ता संग्राहक को साड़ी, चप्पल, छाता एवं साईकिल आदि के वितरण की घोषणा भी की। लाभांश वितरण के पश्चात मंत्री कुंवर विजय शाह स्व. जीवनलाल धुर्वे के निवास पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही मंत्री श्री शाह ने परिजनों को 11 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की। वहीं स्व. हीरा कोरकू की पत्नि का मंच पर सम्मान करते हुए 11 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की। इस दौरान देवांशु शेखर वनमंडल अधिकारी (सामान्य), श्रृद्धा पंडरे वनमंडल अधिकारी उत्पादन, विनोद वर्मा उपवनमंडल अधिकारी पश्चिम कालीभीत सामान्य, दिव्यादित्य शाह उपाध्यक्ष जिला पंचायत खण्डवा, संतोष सिटोके, संतोष सोनी, शुभम तिवारी, रामचन्द्र भाटी, दिनेश जायसवाल, सतीश धुर्वे, मनीष पाण्डेय वन परिक्षेत्र अधिकारी सरमेश्वर, रविकांत जैन वनपरिक्षेत्र अधिकारी खालवा, विक्रमसिंह भदौरिया वनपरिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम कालीभीत सामान्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 दिनेश सोनगरा