INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन आदेश अनुसार चलाया गया जबरदस्त चेकिंग अभियान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन आदेश अनुसार चलाया गया जबरदस्त चेकिंग अभियान 

 

मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने समस्त क्षेत्र अधिकारियों ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि होली शब एक बरात के अवसर पर सभी अलर्ट रहे , उन्होंने कहां होली के त्योहार पर लोग इधर-उधर त्योहार मनाने जाते हैं , ज्यादातर 17 से 34 वर्ष के नौजवान दो पहिया वाहन को शराब पीकर चलाते हैं और एक बाइक पर तीन तीन बैठ कर चलते हैं जिससे दुर्घटना होने की आशंका रहती है ऐसा ना हो सभी लोग अपने घर के बड़े सदस्य नौजवान को समझाएं कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं इस बार बाइक पर तीन सवारी मिली तो उनकी खैर नहीं होगी चालान के साथ-साथ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अभियान होली पर्व पर अपने अलग अंदाज में थाना नई मंडी पुलिस प्रशासनिक अधिकारी नजर आए 

विश्वकर्मा चौक , अलमासपुर चौक , कूकड़ा ब्लॉक पर जबरदस्त चेकिंग करते हुए साथ ही दोपहिया वाहन वालों को चालान काटने के साथ-साथ आगे से दुपहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठे , हेलमेट लगाए , पूरे कागज रखे यातायात नियम के पालन करें कुछ दुपहिया वाहन वालों को अपने अलग अंदाज में हडकाते हुए , इसी के साथ छोट भैया नेताओं के फोन बार-बार आते रहे

दुपहिया वाहन वाले इधर-उधर गलियों से वाहन निकालते हुए नजर आए

 

रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी