INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश द्वारा चलाया गया शहर में चेकिंग अभियान

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश द्वारा चलाया गया शहर में चेकिंग अभियान* 

जनपद मुजफ्फरनगर के महावीर चौक , शिव चौक , मीनाक्षी चौक , प्रकाश चौक , विश्वकर्मा चौक पर आज 18 दिसंबर दिन रविवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।



जिसमें यातायात प्रभारी आर के शर्मा व पुलिस प्रशासन अधिकारियों ने दोपहिया वाहन को रोक रोक कर हेलमेट व गाड़ी के कागज चेक किए , जिन पर हेलमेट नहीं था उनके चालान काटे जिनके पास कागज व हेलमेट भी नहीं थे उन्हें समझाया फिर उनके भी चालान काटे। महावीर चौक पर उपस्थित यातायात प्रभारी आरके शर्मा ने बताया कि यहां पर आज 20 से ज्यादा चालान काटे गए और सभी दुपहिया वाहन वालों को आगे से कागज और हेलमेट रखकर चलने की हिदायत देकर छोड़ा गया , यातायात प्रभारी आरके शर्मा ने अपनी टीम के साथ ऐसे दोपहिया वाहन चालकों को खास तौर पर रोका जनके पास हेलमेट था मगर सिर पर नहीं बाइक के शीशे पर लगाकर चल रहे या अपने हाथ में लेकर चलते थे उनको समझाया कि यह बाइक के लिए नहीं है यह आपके सर के वास्ते है इसको सिर पर लगाइए , यातायात नियमों का पालन करें

रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी