जनपथ गोल चक्कर स्थित निर्माणाधीन वायु सेना भवन में रविवार शाम अचानक आग लग गई। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग व पुलिस को दी गई। आग इतनी भयानक थी कि बड़ी-बड़ी लपटें नजर आ रही थी। देखते ही देखते आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रकाबगंज से दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।