INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

वेद प्रचार सप्ताह का समापन

वेद प्रचार सप्ताह का समापन

बिजनौर। आर्य समाज द्वारा चलाए जा रहे श्रावणी पर्व पर वेद प्रचार सप्ताह रक्षाबंधन पर्व से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों पर वेद प्रचार व यज्ञ करते हुए कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर संपन्न हुआ। इस वेद प्रचार सप्ताह का प्रारंभ आर्य समाज बिजनौर की यज्ञ वेदी पर यज्ञ करने के साथ ही 31 अगस्त 2023, दिन बृहस्पतिवार को किया गया। तदोपरांत क्रमशः शुक्रवार को श्यामलाल आर्य बुखारा, राजपाल सिंह आर्य साकेत कॉलोनी, आर्य समाज यज्ञ वेदी, आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, दयानंद बाल विद्या मंदिर, सत्येंद्र सिंह आर्य बुडगरा हाउस भरत विहार एवं कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आर्य समाज यज्ञ वेदी बिजनौर में यज्ञ में आहुति देते हुए वेद प्रचार सप्ताह कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर वेद की महिमा, सनातन धर्म, महर्षि दयानंद एवं भगवान श्री कृष्णा के चरित्र पर चंद्रपाल सिंह आर्य ने एक भजन के माध्यम से चर्चा करते हुए विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
उपरोक्त साप्ताहिक कार्यक्रमों में मुख्य रूप से चंद्रपाल सिंह आर्य, अनुपम आर्य, आर्य डॉ सत्येंद्र शर्मा, विद्याभूषण आर्य, श्यामलाल आर्य, होरी सिंह, देवेंद्र, मुकुल, नवदीप, निशांत आर्य, सत्येंद्र सिंह आर्य, श्रीमती मीरा रानी, योगेश कुमार, डॉ रंजना, मंजू चौधरी, करुणा चौधरी, उमेश कुमार, बृजेश्वरी, रितु, हिमानी, दिव्या पांडे, गरिमा सिंह, सिंबुल जमील एवं शिल्पी वर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।