गेहूं की खरीद शुरू करने से तलोद मार्केट यार्ड में वाहनों की कतारें
गेहूं का उच्चतम भाव 557 रहा और राजस्व 4391 बोरी दर्ज किया गया
साबरकांठा जिले के तलोद बाजार प्रांगण में सोमवार को गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई है, जिससे किसान अपनी कृषि उपज बेच रहे हैं। तलोद प्रांगण में ट्रैक्टर सहित वाहनों में गेहूं सहित कृषि उपज ले जाने वाले वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। नये गेहूँ का भाव 475 रूपये से गिरकर 557 रूपये प्रति मन हो गया तथा आय 4391 बोरी गेहूँ हुई।
रिपोर्ट: जितुभा राठौड़ तलोद साबरकांठा