INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

विजय दूबे उर्फ कल्लू ने भारतीय जनता पार्टी के लिए किया कार्यक्रम का आयोजन

विजय दूबे उर्फ कल्लू ने भारतीय जनता पार्टी के लिए किया कार्यक्रम का आयोजन

सिरकोनी के सुरहुरपुर ढेलवारी गांव में दिनांक 12/05/2024 को विजय दूबे उर्फ कल्लू गुरु के यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा मछलीशहर के माननीय सांसद भोलानाथ उर्फ बी. पी.सरोज जी के लिए विजय कुमार उर्फ कल्लू गुरु ने जनता से निवेदन किया कि, भारी से भारी संख्या में कमल का बटन दबाकर बी . पी. सरोज को विजयी बनाए।

मौके पर डा. अजयेंद्र दूबे(प्रबंधक पी. जी.कालेज,कुटीर चक्के), शैलेश पांडे ,(प्रोटोकाल प्रभारी वाराणसी ),सुभाष शुक्ला, डब्बू तिवारी, धनंजय सिंह उर्फ (पुच्चू) पूजा सिंह, अरविंद सिंह,संजय मिश्रा,अनिल कुमार सिंह(भाजपा वरिष्ठ नेता),विनय तिवारी, माताचरण पांडे,आदित्य सिंह,अनिल चौबे, शेषमणि शुक्ला, महेंद्र श्रीवास्तव, कमलकान्त मिश्रा (मिडिया एसोसिएट,) व अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रेस रिपोर्टर सोनू उपाध्याय