INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

विकास यात्रा के सांतवे दिन जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को दी सौगातें

विकास यात्रा के सांतवे दिन जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को दी सौगातें |

--------------

दिनेश सोनगरा खंडवा/ विकास यात्रा के सांतवे दिन आज खण्डवा जिले की चारों विधानसभाओं में विधायकों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजना के संबंध में जानकारी दी तथा बताया कि आपको आगे आकर योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। विधायकों द्वारा बताया गया कि आप अपनी समस्याएं बताएं हम लोग उन्हें सरकार तक पहुंचाकर आपकी समस्याओं का निराकरण तत्काल करायेंगे। ग्रामीणों द्वारा पेयजल तथा सड़क निर्माण के संबंध में जानकारी दी गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा संबंधितों को निराकरण करने हेतु कहा गया। मांधाता विधानसभा अंतर्गत ग्राम रिछफल में विधायक नारायण पटेल द्वारा 73.87 लाख रु. लागत के हायर सेकंडरी स्कूल में 3 प्रयोगशाला एवं 2 कक्ष का लोर्कापण किया गया। साथ ही ग्राम रिछफल से ग्राम सक्तापुर दूरी 9.30 कि.मी. राशि 1.97 करोड़ रु. लागत का भूमिपूजन किया। इसके अलावा ग्राम इंधावडी में विधायक पटेल ने 1 करोड की लागत से बनी गौशाला का लोकार्पण किया। गौशाला और जल जीवन परियोजना का संधारण कार्य आदिवासी महिलाओं की स्व सहायता समूह द्वारा किया जायेगा। इसी प्रकार खण्डवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने राईखुटवाल में पेयजल टंकी का लोकार्पण किया तथा ग्रामीणों को संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने बेनपुरा करवाड़ा में भी ग्रामीणों को संबोधित किया ।



हरसूद विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान ग्राम जामनी आशापुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कुंवर दिव्यदत शाह ने संबोधित करते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। पंधाना विधायक राम दागोंरे ने ग्राम बोरगांव बुर्जुग में नारी शक्ति स्वसहायता समूह की हितग्राहियों के सिलाई केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके अलावा पंधाना विधायक दांगोरे ने ग्राम बाघमला में भी ग्रामीणों को संबोधित किया ।