*बिहार पश्चिमी चंपारण बगहा मे 9/07/2023 को 65वी वाहिनी एस एस बी बगहा के के समवाय मुख्यालय सोनाली नाला कार्यक्षेत्र के अंतर्गत गांवों के विकलांग लोगो में विकलांगता प्रमाण पत्र तथा अन्य ग्रामीणों को राशन कार्ड श्री अच्युत सिंह द्वितीय कमान अधिकारी के दिशानिर्देश पर श्री भरत सिंह यादव, सहायक कमांडेंट (संचार)के द्वारा वितरित किया गया।*
अनूप कुमार जायसवाल/ विदित हो कि दोन क्षेत्र के ग्रामीणों के निवेदन पर 65वी वाहिनी के माध्यम से स्थानीय प्रशासन के द्वारा उक्त प्रमाण पत्र बनाया गया जिसे आज बनकटवा गांव के ग्रामीणों के बीच वितरित किया गया। कुल 37 विकलांगता प्रमाण पत्र तथा 83 राशन कार्ड वितरित किया जाना है। आने वाले दिनों में भी उक्त प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
उक्त वितरण के दौरान श्री भरत सिंह यादव सहायक कमांडेंट संचार के द्वारा गांव के लोगो को संबोधित करते हुए कहा गया की वाहिनी के द्वारा निरंतर दोन क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओ का क्रियान्वयन किया जाता है जिसमे हर वर्ग के ग्रामीण लाभान्वित होते हैं। विगत दिनों में भी इस प्रकार के प्रयास गांव के लिए वाहिनी के द्वारा किए जा चुके हैं चाहे वो बाढ़ के द्वारा नदी के कटाव का विषय हो, जरूरत एवम रोजगार उन्मुखी यंत्रों का वितरण हो, प्रशिक्षण हो या आज के किए गए राशन कार्ड वितरण तथा विकलांगता प्रमाण पत्र वितरण हो । महोदय के द्वारा सभी ग्रामीणों को विकास एवम सहयोग की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
आज के कार्यक्रम में श्री भरत सिंह यादव सहायक कमांडेंट (संचार), सोनाली नाला समवाय के प्रभारी उप निरीक्षक सामान्य दामोदर जोशी, उप निरीक्षक सामान्य सुरेश कापड़ी वाहिनी के जवान एवम गांव के लाभार्थी उपस्थित थे।