INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

थाना क्षेत्र छपार के ग्राम मेदपुर के ग्रामवासी दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा टीम को अपनी समस्याएं बताते हुए

थाना क्षेत्र छपार के ग्राम मेदपुर के ग्रामवासी दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा टीम को अपनी समस्याएं बताते हुए

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के ग्राम मेदपुर के ग्राम प्रधान पर लगाया ग्राम वासियों ने  गंभीर आरोप बताया कि गांव में ईंटों का खडोजा कहीं नहीं है और इसके नाम पर लिए गए लाखों रुपए यह भी बताया कि गांव के लिए कूड़ा कचरा उठाने वाली  गाड़ी आई हुई है मगर कूड़ा कचरा कहीं से नहीं उठाते गाड़ी आज तक चली नहीं जब से आई है प्रधान जी के घर पर ही खड़ी हुई  है , बिजली पानी रोड साफ सफाई को लेकर ग्रामवासी ने नाराजगी जताते हुए अपनी समस्याएं बताई 
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी